तीसरे भाव के शुक्र होने पर जातक नाटकीय ढंग से अपनी मन की दशा ब्यक्त करता है, ऐसे जातक टीवी, सीरियल, नाटक, मंच इत्यादि मे काम करने वाले होते है, ऐसे लोग बेवजह हस सकते है, बेवजह रो सकते है, इनके अंदर नाटक करने की परिविर्ती जन्मजात होती है, अपने इसी गुणों के कारण वाह एक दिन कलाकार अवश्य बनते है, तीसरे भाव मे शुक्र जातक को बड़े भाई की पत्नी बनता है, |
ऐसे जातसक के जीवनसाथी काफी सुन्दर होते है, तथा ये अपने जीवनसाथी बदलने मे जरा भी नहीँ हिचकिचाते, जातक मे आलस्य भारी मात्र मे होती है, जिसकारण कभी कभी ऐसे जातक अपना नुकसान भी कर लेते है,
तीसरे भाव के जातको के अंदर चतुराई की मात्र अधिक होती है, जिससे वाह किसी भी ब्यक्ति को अपने वास मे कर लेते है, औऱ कभी कभी इनकी चतुराई इन्हे मुशीबत मे भी डाल देती है