चौथे भाव मे शुक्र

चौथे भाव का शुक्र अर्थात कर्क राशि मे शुक्र होने पर जातक मे कामुकता अधिक पायी गयी है, स्त्री को पुरुष के प्रति तथा पुरुष को स्त्री के प्रति आकर्षक बनता है !”

शुक्र चौथे भाव मे होने पर जातक परोपकारी होता है तथा इनके हर कार्य मे अपनी इमेज बनाने के प्रति सजग रहते है, !”

जातक का घर या कार्यछेत्र के आसपास बड़ा जलीय स्थान देखा गया है, क्युकी चन्द्रमा जल को दर्शाता है इसलिए जातक पुरे जीवन जल के आसपास ही ज्यादा समय ब्यतीत करते है |

जातक को काफी सजवती पाया जाता है, जब शुक्र चौथे भावमे विराजमान हो तब हर कार्य मे सजावट पसंद करता है,

ऐसे जातक जल सेना अतवार अंतरिक्ष से जुड़े कार्यों मे कार्यरत होते है

टिप्पणी करे