सातवे भाव मे शुक्र जातक को सुन्दर नयननक्श वाली, तथा अच्छे कुल की पत्नी देता है, ऐसे जातक स्त्री के प्रति समर्पित होते है, कही कही जातक को एक से अधिक सम्बन्ध हो जाते है,”!’ ऐसे जातक ऐसो आराम का अच्छा लुब्ध उठाते है, “|
कहा जाता है शुक्र सातवे भाव मे होने पर जातक पिछले जन्म मे बुरा तथा निष्ठुर राजा हुआ होगा, जिसने अपने दायित्यो को सही ढंग से निर्वाहन नहीं किया है, जिसकारण इस जन्म मे काफी कम उम्र मे उसे बड़े भारी दायित्व प्राप्त हो जाते है,, “”!!’
इस भाव मे शुक्र के कारण जातक काफी धैर्यवान और उदार प्रकृति का होता है, इसके साथ वाह अपने अन्य सदस्यो से अधिक लोकप्रियता भी प्राप्त करता है, ‘”|
विलास पूर्ण जीवनसाथी के कारण जातक सही निर्णय नहीं ले पता है, तथा उसके मन मे काम के प्रति आकर्षण अधिक होता है, ऐसे जातक भरपूर जीवनसाथी का आनंद लेते है “,,, !