ग्यारहवे भाव मे शुक्र होने पर ऐसे लोग विसुअल इफ़ेक्ट, कार्टून, टीवी सीरियल की एडिटिंग इत्यादि का कार्य करते है, इस भाव मे शुक्र विसुअल साधन और मिडिया जगत की और रास्ते देने के लिए जाने जाते है, एनीमेशन या टीवी से सम्बंधित काम करना जातक को उत्साहित रखता है,
जातक के पिता अपनी वाणी से धन् कमाते है,, तथा छोटा भाई सौभाग्य शाली होता है जो धन्यवाद कमाने के लिए ही जाना जाता है,,,
इस भाव मे शुक्र होने पर स्त्री मित्र की सहभागिता अच्छी प्राप्त होती है,, !
जातक की पत्नी, जातक द्वारा कमाया धन् ज्यादातर अपने मायके के लिए खर्च करती देखि जाती है, |तथा अपने मायके मे अपना प्रभुत्व रखती है |
ऐसे जातक ज़मीन से जुड़े तथा असावादी ब्यक्तित्व के होते है, ये अपने मिट्टी से जुड़े होने के कारण उसमे कुछ ना कुछ करते रहते है, जैसे खेती,, गार्डनिंग इत्यादि |
इनकी माता विचित्र स्वाभाव की होती है, धन् के प्रति कोई मोह नहीं होता, दोनों हाथो से धन् लुटाती है, परन्तु अपने पति और संतान के कारण जितना धन्यवाद ये खरवह करेगी उससे अधिक बढ़ता है |
कुलमिलाकर ग्यारहवे भाव मे शुक्र होने पर जीवनसाथी हर्षोल्लास के साथ निर्वाह होता है |